इनके दर्शन से सुख जीता लिरिक्स Inke Darshan Se Sukh Jeeta Lyrics

इनके दर्शन से सुख जीता लिरिक्स Inke Darshan Se Sukh Jeeta Lyrics, Shiv Bhajan by Suresh Wadkar

इनके दर्शन से दुःख हारा,
इनके दर्शन से सुख जीता,
इनके दर्शन से दुःख हारा,
ऐसे हैं हमारे विश्वनाथ,
ऐसे हैं हमारे ओमकारा,
इनके दर्शन से सुख जीता,
इनके दर्शन से दुःख हारा।

अपने माथे जो इनकी भभूति मले,
अपने माथे जो इनकी भभूति मले,
जोर ना उस पर, किसका ना कोई चले,
अपने भक्तो की रक्षा में,
रहते हर वक़्त खड़े,
देवों में ये महादेव हैं,
देव हैं सबसे बड़े,
जो एक बार देखे इनको,
ॐ नमः शिवाय,
हो जाए सफ़ल जीवन सारा,
ॐ नमः शिवाय,
इनके दर्शन से सुख जीता,
इनके दर्शन से दुःख हारा।

नीलकंठ बने विष का पान किया,
मरने वालों को जीवन का दान दिया,
दृष्टि डाली दया की तो,
सब पर उपकार किया,
तीसरा नेत्र खोला तो,
दैत्यों का संहार किया,
इनकी ही जटा से छनके,
ॐ नमः शिवाय,
बहती है गंगा की धारा,
ॐ नमः शिवाय,
इनके दर्शन से सुख जीता,
इनके दर्शन से दुःख हारा।

इनके दर्शन से दुःख हारा,
इनके दर्शन से सुख जीता,
इनके दर्शन से दुःख हारा,
ऐसे हैं हमारे विश्वनाथ,
ऐसे हैं हमारे ओमकारा,
इनके दर्शन से सुख जीता,
इनके दर्शन से दुःख हारा।