खाटू वाला खुद खाटू से तेरे लिए आएगा लिरिक्स Khatu Vaala Khud Khatu Se Lyrics

खाटू वाला खुद खाटू से तेरे लिए आएगा लिरिक्स Khatu Vaala Khud Khatu Se Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Reshmi Sharma

खाटू वाला, खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा,
मोरछड़ी ले लीले चढ़के संग ख़ुशी लाएगा,
खाटू वाला, खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा।

तुझको तो बस इतना करना श्याम से नेह लगाना है,
दीं दुखी निर्बल का हर दम तुझको साथ निभाना है,
तुझपे अपना प्रेम लुटाने तेरे लिए आएगा,
मोरछड़ी ले लीले चढ़के संग ख़ुशी लाएगा,
खाटू वाला, खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा।

दुनियाँ वाले क्या कहते हैं उसपे ना तू विचार कर,
श्याम के आगे करके समर्पण जो भी मिले स्वीकार कर,
हार के खुद को तुझको जिताने तेरे लिए आएगा,
मोरछड़ी ले लीले चढ़के संग ख़ुशी लाएगा,
खाटू वाला, खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा।

जितनी भी उलझन हैं मोहित श्याम उसे हल कर देगा,
पापों से मुक्ति देकर के जीवन सफल ये कर देगा,
केवट बनकर पार लगाने तेरे लिए आएगा,
मोरछड़ी ले लीले चढ़के संग ख़ुशी लाएगा,
खाटू वाला, खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा।