खाटू वाले तुम्हारी गली में लिरिक्स Khatu Wale Tumhari Gali Me Lyrics

खाटू वाले तुम्हारी गली में लिरिक्स Khatu Wale Tumhari Gali Me Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer- Writer: Swaati Nirkhi

खाटू वाले तुम्हारी गली में,
लोग डेरा लगाए हुए हैं,
इक नज़र डाल दो ऐ सांवरिया,
हम भी दर्शन को आये हुए हैं
खाटू वाले तुम्हारी गली में,
लोग डेरा लगाए हुए हैं।

होंगे दर्शन तुम्हारे प्रभु जी,
हमने जिस रोज़ से ये सुना है,
हर कृपा हुई है तुम्हारी तुमने,
हमको जो चाकर सुना हैं,
बस उसी दिन से रस्ते पे तेरी,
अपनी पलकें बिछाएं हुए हैं
खाटू वाले तुम्हारी गली में,
लोग डेरा लगाए हुए हैं।

कोई लड्डू का भोग लगाए,
कोई आया निशान उठाए,
मैंने देखी छठा जो निराली,
कोई खाली नहीं दर से जाए,
हम भी अश्क़ों के मोती प्रभु जी,
अपने दामन लाये हुए हैं
खाटू वाले तुम्हारी गली में,
लोग डेरा लगाए हुए हैं।

आये दुनिया से हार के हम,
अब रहेंगे तेरे द्वार पे हम,
लेलो अब तो खबर खाटूवाले,
अब तुम्हारे हवाले ये जीवन,
हारे का तू सहारा है बाबा,
हम भी हार के आये हुए हैं
खाटू वाले तुम्हारी गली में,
लोग डेरा लगाए हुए हैं।