भोर भई अब जागो लिरिक्स Bhor Bhayi Aub Jaago Lyrics

भोर भई अब जागो लिरिक्स Bhor Bhayi Aub Jaago Lyrics, Shiv Bhajan by Hariharan

भोर भई अब जागो,
भोर भयी अब जागो।
भोले, भोर भई अब जागो,
भोर भयी अब जागो।
भक्त खड़े हैं द्वार पे तेरे,
भक्त खड़े है द्वार पे तेरे,
अब निंद्रा को त्यागों,
भोर भई अब जागो,
भोर भयी अब जागो।

ओढ़ के सर पे,
लाल चुनरियां,
आ गयी उषारानी,
कलरव करते हैं सब पंछी,
बोले मीठी वाणी

मंद मंद सुगंध बिखेरे,
पवन हिलोरा आया,
जाग भी जाओ भोले बाबा,
तुम्हें जगाने आया, जागो,
भोर भई अब जागो,
भोर भयी अब जागो।

भोग लगाने की ये बेला,
देखो बीत ना जाएं,
उठ बैठो के सूर्य देवता,
अब आये के आए,
कब जागोगे ना जाने,
कब आरती वंदन होगा
कब हम धूप दीप करेंगे
कब देखेंगे तेरी शोभा भोले,
भोर भई अब जागो,
भोर भयी अब जागो।

एक टक देख रहे हैं सारे,
कब तू पलक उघारे,
दर्शन के अभिलाषी हैं ये,
प्यासे नैन हमारे,
कब उठ के भक्त जनों को,
मुँह मांगा वर दोगे,
जैसी भावना होगी जिसकी,
तुम पूरण कर दोगे,
भोर भई अब जागो,
भोर भयी अब जागो।