भोले भण्डारी मेरे भोले भण्डारी लिरिक्स Bhole Bhandari Mere Bhole Lyrics

भोले भण्डारी मेरे भोले भण्डारी लिरिक्स Bhole Bhandari Mere Bhole Lyrics, Shiv Bhajan by Singer& Writer: Ankush Ji Maharaj

ॐ नमः शिवाय, ओम नमह शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ओम नमह शिवाय,
तेरा जैसा कोई नहीं है,
दीनन को नितकारी,
भोले भण्डारी,
मेरे भोले भण्डारी,
तेरे जैसा कोई नहीं है,
दीनन को नितकारी।

तुम समान दाता नहीं कोई,
जग में देत दिखाई,
दान देइ लंका रावण को,
पार्वती पछताई,
आप पवन सूत रूप बनाकर,
लंका सारी जारी
तेरा जैसा कोई नहीं है,
दीनन को नितकारी,
ॐ नमः शिवाय, ओम नमह शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ओम नमह शिवाय,

निशदिन भाँग घुटे कुटिया मा,
घोटत घोटत हारी
आपको मंगल है जंगल में,
सबको दुनियादारी
भांग संग सिर गंग चढ़ावे,
होत मगन त्रिपुरारी
तेरा जैसा कोई नहीं है,
दीनन को नितकारी,
ॐ नमः शिवाय, ओम नमह शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ओम नमह शिवाय,

आप को नाप सको ना कोई,
हार हार जन भाजे,
देवकली हैं नाम पड्यो,
प्रभु यमुना पुलिन विराजे,
जन अंकुश की लाज रखैया,
दीनन के हितकारी
तेरा जैसा कोई नहीं है,
दीनन को नितकारी,
ॐ नमः शिवाय, ओम नमह शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ओम नमह शिवाय,