मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूँगी लिरिक्स Mera Baba Rang Rangeela Main To Nachungi Lyrics

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूँगी लिरिक्स Mera Baba Rang Rangeela Main To Nachungi Lyrics, Kthau Shyam Ji Bhajan by Ginny Kaur Shyam Bhajan

यूँ तो मेरे खाटू वाले ने,
सबकी ही किस्मत सँवारी,
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पे तो कृपा है भारी,
गुण तेरा गाऊं तुझको रिझाऊं,
ताली बजाऊँ, सबको बताऊँ,
मैं तो नाचूंगी मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी।

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी
मेरा बाबा बड़ा सजीला मैं तो नाचूंगी
दर तेरे आके ज्योत जलाके
सबको बुलाके हाथ उठाके मैं तो नाचूंगी
हाँ मैं तो नाचूंगी जी नाचूंगी जी नाचूंगी
मेरा बाबा रंग रंगीला, मैं तो नाचूँगी।

यूँ तो मेरे खाटू वाले ने,
सबकी ही किस्मत सँवारी,
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पे तो कृपा है भारी,
तुमने दिया है मैंने लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,
मैं तो नाचूंगी
हाँ मैं तो नाचूंगी जी नाचूंगी जी नाचूंगी
मेरा बाबा रंग रंगीला, मैं तो नाचूँगी।

जीवन में अपने मज़ा है,
माँगे तो क्या गिन्नी मांगे,
ऐसा भी क्या अब बचा है,
एक सहारा श्याम हमारा,
मैंने पुकारा तूने पुकारा मैं तो नाचूंगी
मैं तो नाचूंगी जी नाचूंगी जी नाचूंगी
मेरा बाबा रंग रंगीला, मैं तो नाचूँगी।