राधे तेरे चरणों की श्यामा तेरे चरणो की भजन लिरिक्स Radhey Tere Charano Ki Bhajan Lyrics

राधे तेरे चरणों की श्यामा तेरे चरणो की भजन लिरिक्स Radhey Tere Charano Ki Bhajan Lyrics, Radha Rani Bhajan by Singer – PAPPU SHARMA KHATU WALE

राधे तेरे चरणों की,
श्यामा तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तक़दीर बदल जाए।

सुनते हैं तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए,
मन की कलि खिल जाए,
राधे तेरे चरणों की,
श्यामा तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तक़दीर बदल जाए।

ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
राधे तेरे चरणों की,
श्यामा तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तक़दीर बदल जाए।

नज़रों से गिराना ना,
चाहे जितनी सज़ा देना,
नज़रों से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
राधे तेरे चरणों की,
श्यामा तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तक़दीर बदल जाए।

राधे इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
राधे तेरे चरणों की,
श्यामा तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तक़दीर बदल जाए।

राधे तेरे चरणों की,
श्यामा तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तक़दीर बदल जाए।