सांवरिया सरकार भजन लिरिक्स Sanwariya Sarkaar Lyrics

सांवरिया सरकार भजन लिरिक्स Sanwariya Sarkaar Lyrics Singer: Radhika Sharma खाटू श्याम जी भजन

लेकर के अवतार ज़रा अब,
जल्दी आ जाओ
साँवरिया सरकार,
लेकर के अवतार ज़रा अब,
जल्दी आ जाओ
सांवरिया सरकार,
ओ, सांवरिया सरकार,
जहाँ भी देखो आज वहीं पे,
छाया सन्नाटा,
दुखी हुआ संसार।

फैली है दुनियाँ में,
कैसी ये बीमारी,
सब कैद हैं घर में,
देखों ये लाचारी,
जहाँ भीड़ हमेशा रहती थी,
वहाँ कोई नहीं दिखता
ऐसी कोरोना की मार,
ओ, सांवरिया सरकार,
जहाँ भी देखो आज वहीं पे,
छाया सन्नाटा,
दुखी हुआ संसार।

अब और दुःख बाबा,
हम सह ना पाएंगे
तुम से जुदा होकर,
हम रह ना पाएंगे
क्यों रूठ गए हमसे बाबा,
जो बैठ गए करके
मंदिर के बंद द्वार,
ओ, सांवरिया सरकार,
जहाँ भी देखो आज वहीं पे,
छाया सन्नाटा,
दुखी हुआ संसार।

तेरे भीम सैन को तो,
विश्वास है तुम पर
इतनी सी कृपा बस,
कर देना हम सब पर,
हर भक्त तेरा खुशहाल हो,
ये ये विनती राधिका की,
कर लेना स्वीकार,
लेकर के अवतार ज़रा अब,
जल्दी आ जाओ
ओ, सांवरिया सरकार,
जहाँ भी देखो आज वहीं पे,
छाया सन्नाटा,
दुखी हुआ संसार।