साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer: Jai Shankar Chaudhary
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
आ गया दर पे तेरे,
सुनाई हो जाए,
जिन्दगी से दुखों की,
विदाई हो जाए,
एक नजर कृपा की डालो,
मानूँगा अहसान,
मानूँगा अहसान,
संकट हमारा, कैसे टलेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
सुना हमने सभी से,
खिवैयां एक ही है,
घूम ली सारी दुनियां,
कन्हैयां एक ही है,
अबकी अबकी, पार लगाओ,
मानूँगा अहसान,
मानूँगा अहसान,
हमको किनारा कैसे मिलेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
पानी है सर के ऊपर,
मुसीबत अड़ गई है,
आज हमको तुम्हारी,
ज़रूरत पड़ गई है,
अपने हाथ से हाथ पकड़ लो,
मानूँगा अहसान,
मानूँगा अहसान,
साथ हमारे कौन चलेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
तुम्हारे दर पे शायद,
हमेशा धरमी आते,
आज पापी आया है,
श्याम काहे घबराते,
हमने सुना है तेरी नज़र में,
सब हे एक समान,
इसका पता तो आज चलेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
वो तेरे भक्त होंगे,
जिन्हें तुमने है तारा,
बता ऐ मुरली वाले,
कौन सा तीर मारा,
भक्त तुम्हारे भक्ति करते,
लेते रहते नाम,
काम तो उनका करना पड़ेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
वो रिश्तेदार होंगे,
करते रहते बड़ाई,
तेरे हम कुछ ना लगते,
हमने की क्या बुराई,
अपनों का सब साथ निभाए,
रखते उनका ध्यान,
जो है पराया, किससे कहेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
गिरते को क्या गिराना,
श्याम इतना बताओं,
मजा तो तब आएगा,
उसे आकर उठाओं,
अब तो बिगड़ी बात बनाओं,
इसमें तुम्हारी शान,
बिगड़े हुए का क्या बिगड़ेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
ग़ुनाह कर करके हारा,
श्याम तुमको पुकारा,
जहान में जो है अकेला,
उसे तेरा सहारा,
दीन दुखी का साथ निभा दो,
दे दो दया का दान,
मेरा भी बेड़ा पार लगेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
नाम जितना सुना है,
उतने दातार हो क्या,
दयालू हो कितने तुम,
फ़ैसला आज होगा,
अब तक केवल सुनते आए,
अब देखेंगे श्याम,
भरम हमारा आज मिटेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
देखकर मुझको दर पे,
श्याम शरमा गए क्या,
मिली जो मुझसे नज़रें,
पसीने आ गए क्या,
ये है परीक्षा तेरी मोहन,
सुन ले देकर ध्यान,
जो कुछ घटेगा तेरा घटेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
पाप की गठरी सर पे,
लाद कर मैं हूँ लाया,
बोझ कुछ हल्का कर दे,
उठाने ना पाया,
धर्म की राह बता बनवारी,
हो जाए कल्याण,
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोंगे, कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे, कौन सुनेगा।
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics के बारे में सबंधित जानकारी।
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics प्रसिद्ध Krishna Bhajan भजन है, जिसे यूट्यूब/लिरिक्सपण्डिटस पर बहुत से लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस भजन को आप अवश्य ही सुने, लाइक और कमेंट करें। ऐसे ही भजन सुनने के लिए आप चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करे और लिरिक्स पंडिट्स पर विजिट करते रहें ।
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics के गायक कलाकार (Singer) कौन हैं ?
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics के गायक कलाकार (Singer) Shri Jay Shankar Choudhary हैं, भजन गायिकी ने इनका नाम उल्लेखनीय महत्त्व रखता है।
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics के लेखक कौन हैं (Lyricist/Writer) कौन हैं ?
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics के लेखक (Lyricist/Writer) Singer: Jai Shankar Chaudhary हैं।
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics किस फिल्मी गाने (गीत) की तर्ज़ पर आधारित है ?
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics मशहूर फिल्मी गीत/गाने Aur Is Dil Me Kya Rakha Hai Song की तर्ज (धुन) पर आधारित है।
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics से सबंधित अन्य जानकारियाँ बताइये?
साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोंगे लिरिक्स Sathi Hamara Koun Banega Lyrics से सबंधित समस्त ज्ञात जानकारियां निचे दी गई हैं ।
Rajasthani Shyam Bhajan, rajasthani devotional, krishan ji ke bhajan, khatu shyam bhajan, shyam bhajan, krishna bhajan, Shri Krishan Bhajan, साथी हमारा कौन बनेगा, Saathi Hamara Kaun Banega, hindi bhakti geet, hindi bhajans, श्री कृष्ण भजन, श्याम बाबा भजन, खाटू श्याम भजन, कृष्ण भजन, hindi bhajan songs, latest krishan bhajan, Jeevan Saathi Shyam, जीवन साथी श्याम, krishan ji ke bhajan 2020, कृष्ण जी के भजन, rajasthani desi bhajan, marwadi bhajan, राजस्थानी देसी भजन