अरज सुनो मेरे साँवरिया लिरिक्स Araj Suno Mere Sanwariya Lyrics

अरज सुनो मेरे साँवरिया लिरिक्स Araj Suno Mere Sanwariya Lyrics, Krishna bhajan by Sanjay Ji Mittal

जय श्री श्याम ! सभी भक्तों पर बाबा श्याम अपनी कृपा बनाए रखे। लखदातार का एक भजन जो बहुत प्रसिद्द है आप भी सुनें। इसको स्वर दिया है श्री संजय जी मित्तल जी ने। भजन के लिरिक्स निचे दिए गए हैं, इस भजन के लेखक गोपाल जी भाटिया हैं।
आओ श्याम, आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमनें सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

क्या यू ही हमें तरसाओगे,
बाबा कब हमें दरश दिखाओगे,
नैना हो गये बावरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

जब गज ने तुमको पुकारा था,
तूने जल में ग्राह को मारा था,
गज ने तेरा नाम लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

जब द्रोपदी तुझको टेरी थी,
तूने एक पल ना देरी की,
तू चिर मे आकर समा गया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

ये दास कन्हैया तेरा है,
मेरा तेरे भरोसे डेरा है,
तूने सबका पूरण काम किया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)