कथा कलंकित हो जाएगी पुरखों के बलिदानों की Katha Kalankit Lyrics
हिंदुस्तान बना मत देना लाशों पर इंसानों की
हिंदुस्तान बना मत देना लाशों पर इंसानों की
और कथा कलंकित हो जाएगी पुरखों के बलिदानों की
राष्ट्र भक्ति का मंदिर जिस दिन टूट गया नादानी में
और सिर्फ़ सिसकियाँ पाएंगे हम संतों की वाणी में
भारत माता के आँचल को मत बाँटों बेताबी में
भगत सिंह के लाश के टुकड़े तड़प उठेंगे रावी में
और गीत नहीं गाए जाएंगे कौन बांसुरी फुँकेगा
और निगलेगी ये देश समूचा खामोशी शमशानों की
कथा कलंकित हो जाएगी पुरखों के बलिदानों की
सिसक-सिसक कर बाग ये जलियांवाला पूछेगा हमसे
और सवा लाख से एक लड़ाने वाला पूछेगा हमसे
की क्यूँ बीरों की क़ुर्बानी का चमन बाँटने निकले हो
सिसक-सिसक कर बाग ये जलियांवाला पूछेगा हमसे
और सवा लाख से एक लड़ाने वाला पूछेगा हमसे
की क्यूँ बीरों की क़ुर्बानी का चमन बाँटने निकले हो
और किस हक़ से तुम उधम सिंह का वतन बांटने निकले हो
और हम चराग थे बापू-शेखर और सुभाष की आत्मा के
हम चराग थे बापू-शेखर और सुभाष की आत्मा के
और क्यूँ उतरने लगे आरती अंधियारे तूफ़ानों की
कथा कलंकित हो जाएगी पुरखों के बलिदानों की
हिंदुस्तान बना मत देना लाशों पर इंसानों की