काल भी उसका क्या कर पाए Kaal Bhi Usaka Kya Kar Paaye Lyrics

काल भी उसका क्या कर पाए Kaal Bhi Usaka Kya Kar Paaye Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Aarti Sharma

श्याम की कृपा जिस पे हो जाए,
काल भी उसका क्या कर पाए।

हाथों में हाथ लेके,
सांवरा साथ चलता,
चाहे जिसतना बड़ा हो,
वो संकट पल में टलता,
श्याम के रहते क्यों घबराता,
श्याम है तेरे साथ प्यारे,
श्याम है तेरे साथ,
श्याम की कृपा जिस पे हो जाए,
काल भी उसका क्या कर पाए।

चाहे तूफां हो आगे आंधी,
घनघोर खड़ी हो
चाहे बिजली गिर जाए,
मुसीबत कितनी बड़ी हो,
श्याम दया का सागर प्यारे,
हो जाएगा पार भव से,
हो जाएगा पार,
श्याम की कृपा जिस पे हो जाए,
काल भी उसका क्या कर पाए।

वादा ये श्याम का है,
साथ छोड़ेगा कभी ना,
घूम ली सारी दुनिया,
श्याम सा कोई कहीं ना
हर हालातों में देता,
अपने प्रेमी का साथ
आरती शर्मा गुण तेरे गाए,
काल भी उसका क्या कर पाए,
श्याम की कृपा जिस पे हो जाए,
काल भी उसका क्या कर पाए।