खुशियों की बेला देखो आई जन्मे हनुमान लिरिक्स Khushiyo Ki Bela Dekho Aai Bhajan Lyrics

खुशियों की बेला देखो आई जन्मे हनुमान लिरिक्स Khushiyo Ki Bela Dekho Aai Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan Lyrics Hindi.

खुशियों की बेला देखो आई,
कैसी छाई रे जन्मे हनुमान
हिलमिल नाच रहे सारे देते,
सबको बधाई छाई देखो मुस्कान,
खुशियों की बेला देखो आई,
कैसी छाई रे जन्मे हनुमान।

हनुमत को देख के पवन हर्षाय रे,
देखो जी अंजनी भी बलिहारी जाए रे,
बाजे रे झांझ मजीरा बाजे छेड़े रे नई सुरताल,
सखियाँ जाती मंगलाचार,
मनता आज त्यौहार,
सारे गाते मंगल गान,
हिलमिल नाच रहे सारे देते,
सबको बधाई छाई देखो मुस्कान,
खुशियों की बेला देखो आई,
कैसी छाई रे जन्मे हनुमान।

ब्रह्मा और विष्णु देखो खुशियां मनाते हैं
शिव शंकर भोले भाले डमरू बजाते हैं
फूल देव सारे बरसाते,
हनुमान जी हैं चाँद के समान,
ताल से ताल सब मिलाते नारद भी हैं,
नाचते गाते छेड़ी वीणा की है तान
हिलमिल नाच रहे सारे देते,
सबको बधाई छाई देखो मुस्कान,
खुशियों की बेला देखो आई,
कैसी छाई रे जन्मे हनुमान।

पलना में ललना को सारे ही झुलावे रे
लागे ना नज़र मैया टीका भी लगावे रे
नाचे पवन मुस्काये सूत पाए ये रखेगा कुल का मान
पाई खुशियां सभी ने सुख बरसा,
चारों और घर है स्वर्ग के समान,
हिलमिल नाच रहे सारे देते,
सबको बधाई छाई देखो मुस्कान,
खुशियों की बेला देखो आई,
कैसी छाई रे जन्मे हनुमान।