तेरे होते ना होगी मेरी हार सांवरे लिरिक्स Tere Hote Na Hogi Meri Haar Lyrics

तेरे होते ना होगी मेरी हार सांवरे लिरिक्स Tere Hote Na Hogi Meri Haar Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer / Lyrics  / COMPOSER :: PAPPU SHARMA

तेरे होते ना होगी मेरी हार सांवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार साँवरे,
प्यार सांवरे, दिलदार सांवरे,
प्यार साँवरे, दिलदार साँवरे।

तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
मेरा ये काम बाबा कैसे बनेगा,
मेरी बिगड़ी हुई को संवार साँवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार सांवरे,
प्यार सांवरे, दिलदार सांवरे,
प्यार साँवरे, दिलदार साँवरे।

तेरे दीवानो को है तेरा सहारा,
तेरे सिवा ना बाबा कोई हमारा,
कहां जाऊंगा कुछ तो विचार साँवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार सांवरे,
प्यार सांवरे, दिलदार सांवरे,
प्यार साँवरे, दिलदार साँवरे।

तू ही है पहला और अंतिम ठिकाना,
बनके रहूँगा तेरे दर का दीवाना,
पप्पू शर्मा सुनो जी सरकार सांवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार साँवरे,
प्यार सांवरे, दिलदार सांवरे,
प्यार साँवरे, दिलदार साँवरे।

तेरे होते ना होगी मेरी हार सांवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार साँवरे,
प्यार सांवरे, दिलदार सांवरे,
प्यार साँवरे, दिलदार साँवरे।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)