बाबा बहुत बड़ा है संजय मित्तल भजन लिरिक्स Baba Bahut Bada Hai Lyrics

बाबा बहुत बड़ा है संजय मित्तल भजन लिरिक्स Baba Bahut Bada Hai Lyrics, Baba Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjay Mittal Ji.

हर भक्तों के दिल से निकले,
एक यहीं आवाज़,
ये बाबा बहुत बड़ा है,
ये बाबा बहुत बड़ा हैं।

बाबा की शक्ति ने देखों,
कैसा खेल रचाया,
बाबा की मस्ती ने हर एक,
दिल को दीवाना बनाया,
ब्रह्मा के वेदों से निकलें,
एक यही आवाज़,
ये बाबा बहुत बड़ा है,
ये बाबा बहुत बड़ा हैं।

ये सरकार अगर चाहे तो
कुछ भी करके दिखा दे,
उठा सड़क से एक भिखारी,
राजा उसे बना दे,
नारद की वीणा से निकले,
एक यही आवाज़,
ये बाबा बहुत बड़ा है,
ये बाबा बहुत बड़ा हैं।

इंसा चाहे कुछ भी करले,
इनसे छुपा नहीं है,
बनवारी गर ये ना चाहे,
कुछ भी हुआ नहीं है,
शंकर के डमरू से निकले,
एक यही आवाज़,
ये बाबा बहुत बड़ा है,
ये बाबा बहुत बड़ा हैं।