बाबा मैं हारा हूँ भजन लिरिक्स Baba Main Haara Hu Lyrics Kanhaiya Mittal

बाबा मैं हारा हूँ भजन लिरिक्स Baba Main Haara Hu Lyrics, Kanhaiya Mittal Khatu Shyam Ji Bhajan

बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ,
साँवरिया मुझे दीद दिला दे,
मुझको अपना देश दिखा दे,
दरस दिखा दे खाटू वाले,
मैं जग से हारा हूँ,
बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ।

देखो ना मेरी ये हालत,
मैं भी तो हूँ तेरा बालक,
मैं तेरा बालक तू जग पालक,
फिर क्यों मैं हारा हूँ,
बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ।

जो भी साँचे मन से आए,
खाली ना उसको लौटाए,
कैसे बताऊँ मैं साँवरिया,
कितना मैं हारा हूँ,
बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ।

कैसे डूबे उसकी नैयाँ,
तेरे सहारे जो हो कन्हैया,
पार लगाने वाले बाबा,
मैं गम का मारा हूँ,
बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ।

बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ,
साँवरिया मुझे दीद दिला दे,
मुझको अपना देश दिखा दे,
दरस दिखा दे खाटू वाले,
मैं जग से हारा हूँ,
बाबा.. मैं हारा हूँ,
बाबा, मैं हारा हूँ।