मेरा श्याम बृज में आया लिरिक्स Mera Shyam Brij Me Aaya Lyrics

मेरा श्याम बृज में आया लिरिक्स Mera Shyam Brij Me Aaya Lyrics, Krishna Bhajan by Singer: Banwari Lal Ji(Amritsar Wale)

कृष्णा, जय जय कृष्णा,
बाँसुरिया बजी बाँसुरिया,
शिव शंकर छाड़ दियो डमरुँ,
तजि शारदा वीणा भाजन लागी,
हरे कृष्णा जबही,
ध्वनि पूरी पाताल गई नभ में,
ऋषि नारद के सर गाजण लागी,
जड़ जंगम मोह गए सबही,
यमुना जल रोक के राजन लागी,
हरे कृष्ण जबही ब्रजमंडल में,
बृजराज की बांसुरी बाजण लागी,
कृष्णा बोलो, कृष्णा बोलो,
जय जय कृष्णा बोलो,
मेरा श्याम बृज में आया,
बज उठी बांसुरिया,
बाँसुरिया बजी बाँसुरिया हो,
मेरा श्याम बृज में आया,
बज उठी बांसुरिया,

धन धन भाग,
माँ देवकी कहिए,
जिन कृष्ण जइया पुत जाया,
बज उठी बाँसुरिया,
मेरा श्याम बृज में आया,
बज उठी बांसुरिया,

धन धन भाग,
माँ यशोदा के कहिए,
जिन श्याम को गोद खिलाया,
बज उठी बाँसुरिया,
मेरा श्याम बृज में आया,
बज उठी बांसुरिया,

धन धन भाग,
सब गोपियों का कहिए,
जिन श्याम को माखन खिलाया,
बज उठी बाँसुरिया,
मेरा श्याम बृज में आया,
बज उठी बांसुरिया,

धन धन भाग,
राधा रानी जी का कहीए,
जिन श्याम सुन्दर वर पाया
बज उठी बाँसुरिया,
मेरा श्याम बृज में आया,
बज उठी बांसुरिया,

मोहन के मुख पे देखों,
क्या ख़ुशनुमा है बंसी,
बंसी पे लब फ़िदा हैं,
लब पे फ़िदा है बंसी,
ये मुरदों को जिन्दा कर दे,
और जिन्दे को मुरदा,
ये खुद खुदा नहीं है,
ऐसी है श्याम बंसी,
ओ बजी बाँसुरिया,
ओ बजी बाँसुरिया,
हां बजी बाँसुरिया,
बज उठी बाँसुरिया,
मेरा श्याम बृज में आया,
बज उठी बांसुरिया,