लाला के जन्मदिन की सबको बधाई भजन लिरिक्स
लाला के जन्मदिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों दे दो बधाई,
कान्हा के जन्मदिन की सबको बधाई।।
आज है शुभ घडी आई,
की देखो प्रकटे कन्हाई,
नाच रहे लोग लुगाई,
की सुध बुध सबने गंवाई,
की हर कोई देवे बधाई,
हो मैया लेत बलाई,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाईं,
ले लो बधाई सखियों दे दो बधाई,
कान्हा के जन्मदिन की सबको बधाई।।
ख़ुशी अब कही ना जाए,
की हर कोई नाचे गाए,
नन्द घर आनंद छाए,
दूध कोई दही लुटाए,
ओ माखन कीच मचाए,
नाच कर सम्भल ना पाए,
की पलना कोई झुलाए,
की हर कोई शोर मचाए,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाईं,
ले लो बधाई सखियों दे दो बधाई,
कान्हा के जन्मदिन की सबको बधाई।।
हो केसर पड़ी फुहारें,
छाई है मस्त बहारें,
की देखो अजब नज़ारे,
नन्द घर लाल पधारे,
यशोदा तन मन वारे,
ओ बादल गरजे कारे,
देव सब द्वार पधारे,
बावरी यही पुकारे,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाईं,
ले लो बधाई सखियों दे दो बधाई,
कान्हा के जन्मदिन की सबको बधाई।।
लाल हुआ करमा वाला,
रंग थोड़ा सा काला,
करे सब को मतवाला,
नयन अति बड़े विशाला,
की सबपे जादू डाला,
ये है जग का रखवाला,
बोल रही हर एक बाला,
नाच रही हर एक बाला,
लाला के जन्मदिन की सबको बधाईं,
ले लो बधाई सखियों दे दो बधाई,
कान्हा के जन्मदिन की सबको बधाई।।
लाला के जन्मदिन की सबको बधाई,
ले लो बधाई सखियों दे दो बधाई,
कान्हा के जन्मदिन की सबको बधाई।।
स्वर – साध्वी पूर्णिमा दीदी जी।