श्याम की अदालत भजन लिरिक्स Shyam Ki Adalat Bhajan Lyrics

श्याम की अदालत भजन लिरिक्स Shyam Ki Adalat Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan by Namrita Karwa Ji

चलती है हुकूमत सारे जहाँ में,
इस कोने से उस कोने तक,
अपील करो सच्चे दिल से,
कह दो सब कुछ बेझिझक।
श्याम की अदालत हर ग्यारस को लगती है,
सच्ची सिफ़ारिश इनके आगे चलती है,
होते लाखों फैसले इस खाटू के दरबार में,
आर्डर चलता श्याम का इस सारे ही संसार में,
श्याम की अदालत, हर ग्यारस को लगती है।

बैठा चुप चाप बाबा सब की है सुनता,
दया की दृष्टि डाल हारे को चुनता,
श्याम की वकालत, इस कलयुग में जमती है,
इनकी नज़ाकत हर सीने में छलकती है,
होते लाखो फैसले इस खाटू के दरबार में,
आर्डर चलता श्याम का इस सारे ही संसार में,
श्याम की अदालत, हर ग्यारस को लगती है।

सेठों का सेठ ये गरीबो का नसीब है,
जिसका ना कोई जग में उनके करीब है,
है ये हकीकत ऐसे दयालु बाबा है,
गले से लगा ले ऐसे कृपालु बाबा है,
होते लाखो फैसले इस खाटू के दरबार में,
आर्डर चलता श्याम का इस सारे ही संसार में,
श्याम की अदालत, हर ग्यारस को लगती है।

बजता है डंका इनके नाम का जग में,
दानी नहीं है ऐसा दूजा कलयुग में,
तेरी अदालत का अमृत ये नौकर है,
करदो फैसला बोले नमृता रो कर है,
होते लाखो फैसले इस खाटू के दरबार में,
आर्डर चलता श्याम का इस सारे ही संसार में,
श्याम की अदालत, हर ग्यारस को लगती है।