संकट का नजारा है अब तू ही सहारा है लिरिक्स Damaru Wale Bhole Bhale Lyrics

संकट का नजारा है अब तू ही सहारा है लिरिक्स Damaru Wale Bhole Bhale Lyrics, Shiv Bhajan by Manish Tiwari

संकट का नजारा है,
अब तू ही सहारा है,
डमरुँ वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है,
संकट का नजारा है।

त्रिभुवन में बड़ा सबसे,
महादेव कहाता है,
भव डूबती नैया को,
तू ही पार लगाता है,
मालिक है जमाने का,
कश्ती का किनारा है,
डमरुँ वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है,
संकट का नजारा है।

चौखट से तेरी कोई,
खाली नही जाता है,
भरता है सदा झोली,
दाताओ का दाता है,
औरो के लिए अम्रत,
खुद जहर पचाया है,
डमरुँ वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है,
संकट का नजारा है।

कलि काल में मुश्किल है,
तेरा ध्यान धरूँ कैसे,
दुश्वार हुआ जीना,
व्रत नेम करूँ कैसे,
भक्ति ना कोई तप है,
एक नाम तुम्हारा है,
डमरुँ वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है,
संकट का नजारा है।

तेरे दर का भिखारी हूँ,
तेरे द्वार पे आया हूँ,
झोली को मेरी भर दो,
अरमान ये लाया हूँ,
चेतन हो तुम्ही जग में,
जग तुमसे ही सारा है,
डमरुँ वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है,
संकट का नजारा है।

संकट का नजारा है,
अब तू ही सहारा है,
डमरुँ वाले भोले भाले,
मैंने दामन पसारा है,
संकट का नजारा है।

भजन श्रेणी : शिव भजन