saraswati vandana lyrics in hindi
HE SHARDE MA – Lyrics Of Saraswati Vandana In Hindi
“हे शारदे माँ, हे शारदे माँ,
अज्ञानता से हमें तार दे माँ
तू स्वर की देवी ये संगीत तुझ से,
हर शब्द तेरा है हर गीत तुझ से,
हम है अकेले, हम है अधूरे,
तेरी शरण हम हमें प्यार दे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ…
मुनियों ने समझी, गुनियों ने जानी,
वेदों की भाषा, पुराणों की बानी,
हम भी तो समझे, हम भी तो जाने,
विद्या का हमको अधिकार दे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ…
तू श्वेत वर्णी कमल पे विराजे,
हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साझे,
मन से हमारे मिटाके अंधेरे,
हमको उजालों का संसार दे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ…”
Mujhko Naval Uthan Do-Maa Saraswati Kavita
मुझको नवल उत्थान दो।
माँ सरस्वती! वरदान दो।।
मां शारदे! हंसासिनी!
वागीश! वीणावादिनी!
मुझको अगम स्वर-ज्ञान दो।।
माँ सरस्वती! वरदान दो।।
निष्काम हो मन कामना,
मेरी सफल हो साधना,
नव गति, नई लय तान दो।
माँ सरस्वती! वरदान दो।।
हो सत्य जीवन-सारथी,
तेरी करूँ नित आरती,
समृद्धि, सुख, सम्मान दो।
माँ सरस्वती! वरदान दो।।
मन, बुद्धि, हृदय पवित्र हो,
मेरा महान चरित्र हो,
विद्या, विनय, बल दान दो।
माँ सरस्वती! वरदान दो।।
सौ वर्ष तक जीते रहें,
सुख-अमिय हम पीते रहें,
निज चरण में सुस्थान दो।
माँ सरस्वती! वरदान दो।।
यह विश्व ही परिवार हो,
सबके लिए सम प्यार हो,
‘आदेश’ लक्ष्य महान दो।
“मुझ माँ सरस्वती! वरदान दो।।
Shakti De Humko hey Sharda Maa
“शक्ति दे हमको हे शारदा माँ ,
मन में दे विश्वास हे ज्योति माँ ,
रस्ते पे चले हम धर्म के ,
करे न कोई भूल हे जग माँ ……….
मिटा लोभ लालच की अग्नि हे माँ ,
फुले फले सबका जीवन यहाँ ,
तेरी करुना की है ये पवन दुआ ……..
मिटे जुल्म की हर दस्ता हे माँ ,
बने न पाप की नगरी यहा ,
तेरी ममता की गोद में रहे ये जहाँ ……..
ॐ शांति ”
Hay Hansa Vahini Gyan Dayini
“हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी
अम्ब विमल मति दे। अम्ब विमल मति दे॥
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी
वह बल विक्रम दे। वह बल विक्रम दे॥
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी
अम्ब विमल मति दे। अम्ब विमल मति दे॥
साहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग-तपोमर कर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
स्वाभिमान भर दे। स्वाभिमान भर दे॥1॥
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी
अम्ब विमल मति दे। अम्ब विमल मति दे॥
लव, कुश, ध्रुव, प्रहलाद बनें हम
मानवता का त्रास हरें हम,
सीता, सावित्री, दुर्गा मां,
फिर घर-घर भर दे।
फिर घर-घर भर दे॥2॥
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी
अम्ब विमल मति दे। अम्ब विमल मति दे॥
Gyan Dayini Patit Pavni- Saraswati Vandana Lyrics In Hindi Font
“ज्ञान दायनी पतित पावनी
पुस्तक पाणी माँ भवानी
वेद बखानी ब्रह्म ज्ञानी
ब्रह्मा पुत्री माँ भवानी
स्फटिक धारणी अलक जगानी
स्वेताम्बर धारणी माँ भवानी
हंस वाहिनी मधुर भाषणी
वीना पाणी माँ भवानी
जही पर तेरी कृपा भवानी
होयहीं मनु गुरु बड ज्ञानी
मोहु पर कृपा करहुँ महारानी
शत शत तोरा नमन भवानी”
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता-
“या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
“शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥
Humko Aisa War De -Saraswati Vandana In Hindi PDF Download
हमको ऐसा वर दो हे माँ वीणा वादिनी,
हम रहें करम में निरत,भक्ति में मस्त;
कार्य सिधह्स्त,गाएं जीवन की रागिनी|
हमको ऐसा वर दो हे माँ वीणा वादिनी
तू सरला,सुफला है माँ,माधुर मधु तेरी वाणी,
विद्या का धन हमको भी दो, हे माँ विद्या दायिनि
हमको ऐसा वर दो हे माँ वीणा वादिनी
हे शारदे,हँसासीनी,वागीश वीणा वादिनी,तुम
ग्यांन की भंडार हो,हे विश्व की सँचालिनि
हमको ऐसा वर दो हे माँ वीणा वादिनी
Hey! Maa Mujhe Aisa War De Lyrics Download
हे! माँ मुझे आज यह वर दें .
हे! माँ मुझे आज यह वर दें .
प्रेम दया करुणा नैतिकता,
गीतों का आधार बना दे.
इन गीतों की नव आभा से,
बाल विश्व आलोकित कर दे.
वर दे.
हे! माँ मुझे आज यह वर दे.
बच्चों सा यह मन हो निर्मल,
बच्चों सा यह मन हो कोमल.
बच्चों से निश्च्छल इस मन में,
भाव कल्पना के भर दे.
वर दे.
हे! माँ मुझे आज यह वर दे.
बच्चों के ही लिए गीत का,
भाव मेरे मन में आए.
मेरा गीत सदा बच्चों के,
तन मन को ज्योर्ठिमय कर दे.
वर दे.
हे! माँ मुझे आज यह वर दे.
हे! माँ मुझे आज यह वर दे.