सुनो करुणा भरी ये पुकार द्वार तेरे हम आए लिरिक्स Suno Karuna Bhari Ye Pukar Lyrics, Mata Rani Bhajan by Singer – Shiva Tripathi & Janhavi Vishwakarma
सुनो करुणा भरी ये पुकार, द्वार तेरे हम आए,
तोरे अंगना लगी है कतार, द्वार तेरे हैं आए।
दूर करें दुःख सब लोगों के, अपनी मातारानी,
शीश झुकाये खड़े हुए हैं, दम्भी और अभिमानी,
पाई तप से है शक्ति अपार, द्वार तेरे हैं आए,
सुनों करुणा भरी ये पुकार, द्वार तेरे हम आए,
तोरे अँगना लगी है कतार, द्वार तेरे हैं आए।
ज्ञानी को माँ दिखें शारदा, अपराधी को काली,
खड़ग वार से निस्चर कटते धरती छाई लाली,
मैया रहती हैं सिंह सवार, द्वार तेरे हैं आये,
सुनों करुणा भरी ये पुकार, द्वार तेरे हम आए,
तोरे अँगना लगी है कतार, द्वार तेरे हैं आए।
लाल चुनरियां प्यारी माँ को, ध्वजा नारियल भाए,
कन्या भोज में मैया आती वेद शास्त्र बतलाए,
अपने जीवन का करें उद्धार, द्वार तेरे जो आए,
सुनों करुणा भरी ये पुकार, द्वार तेरे हम आए,
तोरे अँगना लगी है कतार, द्वार तेरे हैं आए।
पर्वत पर्वत डेरा तेरा, दुर्गम हैं सब राहें,
सबमे शस्त्र एक से बढकर तेरी आठों बाँहें,
महिषासुर का किया संहार, द्वार तेरे हैं आये,
सुनों करुणा भरी ये पुकार, द्वार तेरे हम आए,
तोरे अँगना लगी है कतार, द्वार तेरे हैं आए।
सुनो करुणा भरी ये पुकार, द्वार तेरे हम आए,
तोरे अंगना लगी है कतार, द्वार तेरे हैं आए।