हनुमानजी कभी मेरे घर भी पधारो लिरिक्स Hanumanji Kabhi Mere Ghar Lyrics

हनुमानजी कभी मेरे घर भी पधारो लिरिक्स Hanumanji Kabhi Mere Ghar Lyrics, Hanuman Bhajan by Singer – Niranjan Mishra  

हनुमानजी कभी मेरे घर भी पधारो,
बुद्धि विवेक की बारिश करके,
बुद्धि विवेक की बारिश करके,
मेरा भी जीवन तारों,
हनुमान जी कभी मेरे घर भी पधारो।

तुम बलशाली हो ग्रन्थ के ज्ञाता,
तुम बिन कोई भी पार ना पाता,
तेरी महिमा गाके हनुमत,
तेरी महिमा गाके हनुमत,
तर गए लाख हजारों,
हनुमान जी कभी मेरे घर भी पधारो।

सादर सेवा की भाव जगी है,
तेरे दर्श की आस लगी है,
हम है तुम्हरे भक्त वो हनुमत,
हम है तुम्हरे भक्त वो हनुमत,
ऐसे ना हमको बिसारों,
हनुमान जी कभी मेरे घर भी पधारो।

भक्त परदेसी के तुम हितकारी,
गावे निरंजन महिमा तुम्हारी,
जीवन नैया बीच भँवर में,
जीवन नैया बीच भँवर में,
आके पार उतारों,
हनुमान जी कभी मेरे घर भी पधारो। 

 

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)