हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो लिरिक्स Hum Tere Nadan Se Balak Lyrics

हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो लिरिक्स Hum Tere Nadan Se Balak Lyrics, Hanuman Bhajan by Tara Devi

हम तेरे नादान से बालक,
तुम दया के सागर हो,
एक एक बूँद में तेरे अमृत,
हमको जान से प्यारा है,
हम तेरे नादान से बालक….।

यह जीवन है तेरी अमानत,
इसको अपना ही माना,
जब तक तेरी शरण ना आई,
अपना इसको ना जाना,
तुम हो जग के पालनहारे,
मेरा भी कुछ ध्यान करो,
हम तेरे नादान से बालक….।

दुनिया तेरे दर पर माँगे,
खाली दामन फैलाकर,
हाथ पकड़ लो बाबा मेरा,
ठोकर खाई हूँ दर दर,
तुम मेरे बन जाओ बाबा,
चरणों में यह अर्जी है,
हम तेरे नादान से बालक….।

तेरी राहों में बालाजी,
पलके आज बिछाई है,
तेरे होते दुख पाउँ मैं,
क्या यह तेरी मर्जी है,
आके तेरे दर पर मैंने,
यह अरदास लगाई है,
हम तेरे नादान से बालक….।

हम तेरे नादान से बालक,
तुम दया के सागर हो,
एक एक बूँद में तेरे अमृत,
हमको जान से प्यारा है,
हम तेरे नादान से बालक….।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)