है पहचान हमारी एक बाबा नाम तुम्हारा भजन लिरिक्स Hai Pahchaan Hamari Bhajan Lyrics

है पहचान हमारी एक बाबा नाम तुम्हारा भजन लिरिक्स Hai Pahchaan Hamari Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Vijay Garg. Hai Pahchan Hamari Ek Baba Naam Tumhara Bhajan (हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा)

है पहचान हमारी एक बाबा नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

गुण गाये हमने तेरे और तेरा नाम लिया है,
पर तूने मेरे खातिर तो कितना खूब किया है,
मान लिया जग वालों से जब आपने है स्वीकारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।

मैं कहता हूँ गर्व से बाबा तेरा दिया ही खाता,
मेरी हस्ती ना बन पाती ना दया दिखाता,
संभल गया परिवार हमरा पाकर तेरा द्वारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।

हम भी कहलाये तेरे प्रेमी बस इतना सा चाहते,
नज़र रहे तेरी हर पल हम पर ये अरदास लगाते,
निखिल रहे होंठों पर बस तेरा ही जैकारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।

है पहचान हमारी एक बाबा नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।