फिर वही से कर शुरू
कि जहाँ तूने खत्म
दास्तान ने सफ़र रूठ कर
कि जहाँ तूने खत्म
दास्तान ने सफ़र रूठ कर
ये जो हूँ वो मैं नहीं
कह रहे मेरे क़दम
आ चले फिर उसी राह पर
ऐ ख़ुदाया इसे तू मिला दे
हंसना सीखा दे जीना सीखा दे
रो रहा दिल मेरा बारिशों में
हंसना सीखा दे जीना सीखा दे
शामें वही दिन वही है
सांसें हैं पर दिल नहीं है
ख़्वाबों का मैं क्या करूंगा
इनमें अगर तू नहीं है
हो है ख़फ़ा किस बात पर
रूबरू आ बात कर
मैं बिखर न जाऊं हार कर
ऐ ख़ुदाया इसे तू मिला दे
हंसना सीखा दे जीना सीखा दे
है वही तो मेरा इस जहां में
हंसना सीखा दे जीना सीखा दे
आ जीना सीखा दे हो