बातों ही बातों में एक दूजे को क्या-क्या कहना
जान-ए-अंजान ही तो नहीं यार हो गया
कहीं ऐसा तो नहीं है हमें प्यार हो गया
कहीं ऐसा तो नहीं है हमें प्यार हो गया
हम दोनों का आपस में मिलना और मिलते रहना
बातों ही बातों में एक दूजे को क्या-क्या कहना
जान-ए-अंजान ही तो नहीं यार हो गया
कहीं ऐसा तो नहीं है हमें प्यार हो गया
कहीं ऐसा तो नहीं है हमें प्यार हो गया
प्यार हो गया
हमें प्यार हो गया
पास तुम्हारा रहना मुझको अच्छा लगता है
ना जाने पर तुमसे कोई रिश्ता लगता है
इस रिश्ते का नाम मोहब्बत मैंने रखा है
हाँ तुम ही बताओ नाम तुम्हें ये कैसा लगता है
बस इस नाम पर ऐतबार हो गया
कहीं ऐसा तो नहीं है हमें प्यार हो गया
कहीं ऐसा तो नहीं है हमें प्यार हो गया
सपने तुम्हारे अब तो हर पल देखा करती हूँ
पास नहीं जब तुम होते हो आहें भरती हूँ
रह-रह कर यूँ दिल का मेरे चैन ना था
जो कुछ भी अब होने लगा है पहले ना होता था
कुछ तो है जो ये दिल बेक़रार हो गया
कहीं ऐसा तो नहीं है हमें प्यार हो गया
हाँ ऐसा तो नहीं है हमें प्यार हो गया
प्यार हो गया
हमें प्यार हो गया