मेरी बन्नो की आयेगी बरात Meri Banno Ki Aayegi Baraat Lyrics in Hindi – Aaina

मेरी बन्नो की आयेगी बरात
की ढोल बजाओ जी
मेरी लाडो की आयेगी बरात
की ढोल बजाओ जी
आज नाचूंगी मैं सारी रात
की ढोल बजाओ जी

मेरी बन्नो की आयेगी बरात
की ढोल बजाओ जी
मेरी लाडो की आयेगी बारात
की ढोल बजाओ जी

सजना के घर तू जायेगी
याद हमें तेरी आयेगी
सजना के घर तू जायेगी
याद हमें तेरी आयेगी

जाके पिया के देश में ना हमको भुलाना
आँख बाबुल तेरी क्यूँ भर आई
बेटियाँ तो होती है पराई
आँख बाबुल तेरी क्यूँ भर आई
बेटियाँ तो होती है पराई

अब रहेगी ये सैयाजी के साथ
की ढोल बजाओ जी

मेरी बन्नो की आयेगी बरात
की ढोल बजाओ जी
मेरी लाडो की आयेगी बारात
की ढोल बजाओ जी

गजरा खिला है बालों पे
सुरखी लगी है गालों पे
गजरा खिला है बालों पे
सुरखी लगी है गालों पे

बिंदिया चमकती माथे पे नैनों में कजरा
सजा है तन पे गहना आ हा
लगी क्या खूब तू बहना आ हा
खिली होठों पे लाली आ हा
सजी कानों में बाली
लगी मेहंदी दुल्हनिया के हाथ
की ढोल बजाओ जी

मेरी बन्नो की आयेगी बरात
की ढोल बजाओ जी
मेरी लाडो की आयेगी बारात
की ढोल बजाओ जी

ले लू बलायें तेरी सभी
देदु तुझे मैं अपनी ख़ुशी

ले लू बलायें तेरी सभी
देदु तुझे मैं अपनी ख़ुशी
मांगु दुवा मैं रब से यहीं
तू खुश रहे
कोई चाहत रहे ना अधूरी
तेरी सारी तमन्ना हो पूरी
मैंने कहा दी मेरे दिल की बात

मेरी बन्नो की आयेगी बरात
की ढोल बजाओ जी
मेरी लाडो की आयेगी बारात
की ढोल बजाओ जी

आज नाचूंगी मैं सारी रात
की ढोल बजाओ जी

मेरी बन्नो की आयेगी बरात
की ढोल बजाओ जी
मेरी लाडो की आयेगी बारात
की ढोल बजाओ जी

Leave a Comment