तू है तो मैं हूं Tu Hai Toh Main Hoon Lyrics in Hindi – Arijit Singh (Sky Force)

सुबह सुबह सुबह सुबह तेरी यादें
सुबह सुबह सुबह सुबह दिन बना दें
तू मेरी खिड़कियों पे बिखरे दिन बनके
तू मुझपे धूप सा है गिरता छन छन के
छन छन के

तू इश्क़ है तो मैं बाहों में हूं
बाहों में हूं तो पनाहों में हूं
काजल हूं तो मैं निगाहों में हूं
तू है तो मैं हूं

कसमें वादे क्यों? तू है तो मैं हूं
बस मैं तेरा हूं तू है तो मैं हूं
सीने पे लिख लूं तू है तो मैं हूं
तू है तो मैं हूं

एक मुट्ठी ख्वाहिशों की तेरे आगे खोल के
ज़िंदगी भर चुप रहूंगा बातें दिल की बोल के
ना तेरे साये पे भी आए कोई आंच, दुआ मांगूं
मैं सदके मैं तेरे अपनी खुशी दे दूंगा तोल के

तू रंग में तेरी पहचान हूं
पहचान हूं मैं तेरी जान हूं
मैं कोई तेरा ही अरमान हूं
तू है तो मैं हूं

झूठे जुदाइयां झूठे बिछोड़े
याद किसी का हाथ न छोड़े
याद कहे ये हमसे अक्सर
तू है तो मैं हूं

Leave a Comment