इश्क़ा इश्क़ा Ishqaa Ishqaa Lyrics in Hindi – Tumko Meri Kasam

था मैं कागज का फूल
महकाया है अपना बना के
मुसाफिर खोया सा मैं
मंज़िलें मिल गई तुझको पाके

थी अधूरी सी मैं भी तेरे बिना
थाम के हांथो को तूने पूरा किया

जीतनी दफा तुझे देखा तो दिल
मुझसे इश्क़ा इश्क़ा कहने लगा
जीतनी दफा तुझे देखा तो दिल
मुझसे इश्क़ा इश्क़ा कहने लगा

तिनका तिनका जोड़ के हमको
खुद ही बनाना है अपना जहां
गिरते संभलते साथ में चलते
तय करना है ये रास्ता

मेरी आँखों से देखे तू सपने तेरे
ख्वाहिशों को तेरी दू मैं अपना जहां

जीतनी दफा तुझे देखा तो दिल
मुझसे इश्क़ा इश्क़ा कहने लगा
जीतनी दफा तुझे देखा तो दिल
मुझसे इश्क़ा इश्क़ा कहने लगा

Leave a Comment