करके मेरी जेबे खाली
गोवा से ना आगे गई तू
जाना है फिर भी हर वीकेंड पे बाली
जो इक जगह ना रुके
यार तुम वो बदलती हवा हो
मेरे तीन गिनने से पहले
मेरे तीन गिनने से पहले
मुँह उठा और यहाँ से दफा हो
दफ़ा हो
क्योंकि तुम बेवफा हो
बेवफा हो बेवफा हो
बेवफा हो बेवफा हो
मैंने छुआ है जहां भी तुझे
तेरे यार ने भी छुआ तो नहीं
जल्दी किसे याद करके बता
उसको भी वो सब कहा तो नहीं
मैं आज तक ये समझ ना सका
तुम मेरे किस किये की सजा हो
सज़ा हो
मेरे तीन गिनने से पहले
मेरे तीन गिनने से पहले
फ़ोन से मेरा नंबर हटा दो
हटा दो
क्योंकि तुम बेवफा हो
बेवफा हो बेवफा हो
बेवफ़ा हो
मैं रात भर परेशान था
तूने है लूटे मजे
सारी खबर है थी कहा
11 से तू 2 बजे
मैं रात भर परेशान था
तूने है लूटे मजे
सारी खबर है थी कहा
11 से तू 2 बजे
ख़तरे से खाली नहीं
तेरा दो पल भी रुकना यहाँ तो
यहाँ तो
मेरे तीन गिनने से पहले
मेरे तीन गिनने से पहले
मेरी नज़रो से खुद को हटा लो
हटा लो
क्योंकि तुम बेवफा हो
बेवफा हो बेवफा हो
बेवफा हो बेवफा हो
बेवफ़ा हो