ये जान जब जब चैन से रातों को सोता है
रात के काले-काले साए में दिन मेरा होता है
सोने चांदी के मेरे ख्वाब है सारे ख्वाब पूरे करूं
रहु सामने सबके मगर ना किसी को नजर आऊं
रात के काले-काले साए में दिन मेरा होता है
सोने चांदी के मेरे ख्वाब है सारे ख्वाब पूरे करूं
रहु सामने सबके मगर ना किसी को नजर आऊं
जा जा जा जादू सा मेरा हुनर
तू क्या सारे ही करते जीकर
जा जा जा जादू सा मेरा हुनर
में तो लाखों में एक इधर
में तो लाखों में एक इधर
आगे में दुनिया पीछे तारे कदम के नीचे
रास्ते नहीं है मेरे सीधे सारे
मेरी नजर में धोखा छोडूं ना कोई मौका
झूठी कसम है मेरी झूठे वादे
हर हाल में पूरी करूं
जो बात मैं सोच लूँ
रहु सामने सबके मगर
ना किसी को नजर आऊ
जा जा जा जादू सा मेरा हुनर
तू क्या सारे ही करते जीकर
जा जा जा जादू सा मेरा हुनर
में तो लाखों में एक इधर
में तो लाखों में एक इधर