हो जा Ho Jaa Lyrics in Hindi – Afsana Khan

हो दिन तेरा भी आया ये मेरा भी आउंगा
तेरे भी सीने पे पैर रखिया जाऊँगा
हो दिन तेरा भी आया ये मेरा भी आउंगा
तेरे भी सीने पे पैर रखिया जाऊँगा

इश्क में तो लूटना पुरानी रिवायत है
जा उसका हो जा हो जा जो तेरे लायक है
उसका हो जा हो जा जो तेरे लायक है

तू मेरा नी होया कोई तेरा नी होता
ये बेवफाई दा कोई चेहरा नी होता
हौली हौली तेरे चेह नजरा से लेदे तक
जो कैया दी हुंदे ओ किसे ने हुंदे

ताना नहीं मारा बदुआ नहीं है
तेरे साथ अच्छा हो ऐसा भी नहीं है
बेईमान तेरे नाल मेरी थोड़ी शिकायत है
उसका हो जा हो जा जो तेरे लायक है
उसका हो जा हो जा जो तेरे लायक है

मेरे बदन के तो ज़ख्म सारे सुख जायेंगे
पर अंदर से इतना जो टूट जाएगा
लगेगा ना ये दिल दोबारा उठ गया ये दिल हमारा
ना हमें ना मौत ने मारा हमें इश्क ने मारा
हमें इश्क़ ने मारा

जिन्ने ऐसी नचिया तेनु भी नचाये
तेरे जिया कोनो रब कुड़िया बचाये
मुझे तड़पाया जैसे तुझे तड़पाये
तू जीना सके ते तेनु मौत भी ना आये

जिन्ने ऐसी नचिया तेनु भी नचाये
तेरे जिया कोनो रब कुड़िया बचाये
मुझे तड़पाया जैसे तुझे तड़पाये
तू जीना सके ते तेनु मौत भी ना आये

वे तेरे नाल ओय होनी जी दे तू लायक है
उसका हो जा हो जा जो तेरे लायक है
उसका हो जा हो जा जो तेरे लायक है

Leave a Comment