जिद है तो हल मिले यहां
जो ना सोया वही देखे सुबह
हर सांस को तू जरा हाथ देना
यूं हिम्मत की बढ़ादे आंधियां
हर नींद को तू आवाज देके
भर आंखों में जज्बा
जो ना सोया वही देखे सुबह
हर सांस को तू जरा हाथ देना
यूं हिम्मत की बढ़ादे आंधियां
हर नींद को तू आवाज देके
भर आंखों में जज्बा
डंके की चोट पे कहना है अपने इरादों पे रहना
तेरे फैसले सोने से खरे सोने का है हौसला
मन कहे झुकना नहीं तू कभी रुकना नहीं
मुश्किलें खड़ी जो सामने डरेगी कभी भी सुनना नहीं
आंधी से डरेना है अकेले तू बड़ेजा
कर इंतजार बेईमानी को हराना है
चलते चलते जा आंधी हो या फिर तूफान
अभी आई तेरी बारी तो दिखा दे उनको खेल वो
पूरा इंतजाम सोने से है बढ़कर दाम
तेरा गिरते पड़ते जैसे भी पूरा करेंगे गेम वो
हर सांस को तू जरा आग दे ना यूं हिम्मत की बढ़ा दे आंधियां
हर नींद को तू आवाज देके भर आंखों में जज्बा
डंके की चोट पे कहना है अपने इरादों पे रहना है
तेरे फैसले सोने से खरे सोने का है हौसला
डंके की चोट कहना है के इरादों में रहना है
तेरे फैसले सोने से खरे सोने का है हौसला