तू साथ है तो Tu Saath Hai Toh Lyrics in Hindi – Vishal Mishra

बेचैन सी लेहरो को
साहिल कोई मिला
तुझसे मुलाक़ात में
हर वक्त ये लगा

तू साथ है तो
जीने के
काबिल है ये जहां
तू साथ है तो
जीने के
काबिल है ये जहां

तेरा करम है जिंदगी में
शामिल मुझे किया
तेरे बिना कर रहा था
रश्म-ए-ज़िंगदी अदा

तेरे बिना कर रहा था
रश्म-ए-ज़िन्दगी अदा

हां बन गया फिर
तेरी खातिर
मंजिल का तू पता

तू साथ है तो
जीने के
काबिल है ये जहां

तू पास हो तो
सुकून दिल के
पास होता है

उन्हीं लम्हों का
हर एक लम्हा
खास होता है

तू पास हो तो
सुकून दिल के
पास होता है

उन्हीं लम्हों का
हर एक लम्हा
खास होता है

हां तुझसे मिलके होता हूं
जिस पल भी मैं जुदा
हां तुझसे मिलके होता हूं
जिस पल भी मैं जुदा

मेरे ज़ेहन में
है रे जाति
कातिल तेरी अदा

तू साथ है तो
जीने के
काबिल है ये जहां

तू साथ है तो
जीने के
काबिल है ये जहां
काबिल है ये जहां
काबिल है ये जहां

माही मेरे माही मेरे
सुनले सदाये
लफ्जों में जो ढल के
ज़ुबान पे ना आये

काबिल है ये जहां

तुझको ही सफर में
चाहे मेरी बाहें
माही मेरे माही मेरे
सनले सदायें

काबिल है ये जहां

माही मेरे माही मेरे
सुनले सदाये
लफ्जों में जो ढल के
ज़ुबान पे ना आये

माही मेरे माही मेरे
सुनले सदाये

तू साथ है तो
जीने के
काबिल है ये जहां

Leave a Comment