Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed by: आरती मुखर्जी, आशा भोंसले, अमित कुमार, शैलेन्द्र सिंह
अजी ठहरो ज़रा देखो
कुछ सोचो ज़रा समझो
हम तो मर जाएँगे ले के तेरा नाम
टूट गया जब दिल तो जीने से क्या काम
हम तो चले जो कहा-सुना हो माफ़ कर देना
ओ जाते हो जाने जाना
आखिरी सलाम लेते जाना
हमको वहाँ ना बुलाना
आखिरी सलाम लेते जाना
जाते हो जाने जाना
प्यार न जाने पापी दुनिया, तो आ चल कर यारा
रेल की पटरी पर सो जाएँ, मिल जाए छुटकारा
जल्दी कर मेरी जाँ तू, जल्दी कर मेरी जाँ तू
अजी सुनिए ज़रा सुनिए
ऐसे नादाँ मत बनिए
ओ हम तो काट जाएँगे
अब गाड़ी के नीचे
वो आने वाली है दो घंटे के पीछे
ऐसा है तो हाथ लगाकर हमको उठाना
तो लेटे रहिए मौसन है सुहाना
आखिरी सलाम लेते…
प्यार हमारा सच है कितना, दिखला दें हम दोनों
तेल छिड़क कर आग लगा लें, जल जाएँ हम दोनों
जल्दी कर मेरी जाँ तू, जल्दी कर मेरी जाँ तू
अजी दो पल रुक जाना
के हँसेगा ये ज़माना
ओ हमने तो कर ली है, जलने की तैय्यारी
डब्बे में पानी था, तेल नहीं था प्यारी
माचिस में भी आग नहीं है कैसा ज़माना
तो लाइटर से काम चलाना
आखिरी सलाम लेते…
इधर आओ बतलाएँ हम जानेमन
तुम्हें जान देने के लाखों जतन
हमें शौक मरने का कब है सनम
बस इक बार कह दो तुम्हारे हैं हम
हम उनके नहीं जिनकी आदत बुरी
मगर अब तो चोरी से तौबा मेरी
अब तौबा मेरी तौबा
तौबा तौबा मेरी तौबा
ऐसा है तो फिर जाने जाना
प्यार का सलाम लेते जाना
हमको भी यार न भूलाना
यार का सलाम लेते जाना
ऐसा है तो फिर जाने जाना
प्यार का सलाम लेते जाना