बजरंगबली मेरी नाव चली जरा बल्ली कृपा की लगा देना लिरिक्स Bajrang Bali Meri Naav Lyrics

बजरंगबली मेरी नाव चली जरा बल्ली कृपा की लगा देना लिरिक्स Bajrang Bali Meri Naav Lyrics, Bajrang Bali Bhajan by Ravindra Sathe

बजरंगबली मेरी नाव चली,
जरा बल्ली कृपा की लगा देना,
मुझे रोग व शोक ने घेर लिया,
कष्ट ग़ुनाह मिटा देना,
बजरंगबली मेरी नाँव चली।

मैं दास आपका जन्म से हूं,
बालक और शिष्य भी धर्म से हूं,
बेशर्म, विमुख निज कर्म से हूं,
चित से मेरा दोष मिटा देना,
बजरंगबली मेरी नाँव चली।

दुर्बल हूं, गरीब हूं, दीन हूं मैं,
नित कर्म-क्रिया गति क्षीण हूं मैं,
बलवीर तेरे आधीन हूं मैं,
मेरी बिगड़ी हुई को बना देना,
बजरंगबली मेरी नाँव चली।

बल देके मुझे निर्भय कर दो,
यश कीर्ति मेरी अक्षय कर दो,
मेरे जीवन को सुखमय कर दो,
संजीवन ला के पिला देना,
बजरंगबली मेरी नाँव चली।

करुणानिधि आपका नाम भी है,
शरणागत आपका दास भी है,
इसके अतिरिक्त ये काम भी है,
श्री राम से मोहे मिला देना,
बजरंगबली मेरी नाँव चली।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)