डमक डमक डम डमरू बाजे लिरिक्स Damak Damak Dum Damaru Baaje Lyrics

डमक डमक डम डमरू बाजे लिरिक्स Damak Damak Dum Damaru Baaje Lyrics, Shiv Bhajan Damak Damak Dam Damru Baje · Mahendra Kapoor · Chorus

डमक डमक डम डमरू बाचै,
महादेव के हाथ,
हो पी के भंग तरंग में नाचै,
शंकर भोलेनाथ,
बाबा बम लहरी बम बम भोले,
हो बाबा, बम लहरी, बम बम भोले।

इनके गले में सर्पों की माला,
फूलों जैसी सजती है,
सजती है, सजती है, सजती है,
केशों से बहती गंगा की धारा,
कितनी सुन्दर लगती है,
लगती है, लगती है, लगती है
इनकी हर मुद्राएं करती हैं,
इनकी हर मुद्राएं करती हैं,
तीन लोक की बात,
हो पी के भंग तरंग में नाँचें,
शंकर भोलेनाथ,
बाबा बम लहरी बम बम भोले,
हो बाबा, बम लहरी, बम बम भोले।

चन्द्रमा मस्तक पर चमके,
अधरो पर मुस्कान, अधरो पर मुस्कान,
नीलकंठ और अंग भभूति,
शम्भू की पहचान, शम्भू की पहचान,
तीन नेत्र त्रिमूर्ति इनका रूप अनूप है,
इनका रूप अनूप है, इनका रूप अनूप है,
हो इनकी महिमा ऐसे गाओं
हो इनकी महिमा ऐसे गाओ,
झूम उठे ये रात, झूम उठे ये रात,
हो पी के भंग तरंग में नाचे,
शंकर भोलेनाथ,
बाबा बम लहरी बम बम भोले,
हो बाबा, बम लहरी, बम बम भोले।

दया की ऐसी जोत जगा जोत जगा,
दीप जले आशाओ के, दीप जले आशाओ के,
ओ कृपा दृष्टि को तरस रहें,
तन मन दसों दिशाओं के,
साक्षात दर्शन दो बाबा, साक्षात दर्शन दो बाबा,
पार्वती के साथ, हो पी के भंग तरंग में नांचें,
शंकर भोलेनाथ,
बाबा बम लहरी बम बम भोले,
हो बाबा, बम लहरी, बम बम भोले।

डमक डमक डम डमरू बाचै,
महादेव के हाथ,
हो पी के भंग तरंग में नाचै,
शंकर भोलेनाथ,
बाबा बम लहरी बम बम भोले,
हो बाबा, बम लहरी, बम बम भोले।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Read More : Shiv Bhajan)