श्याम धणी के आँगन में लगा है मेला फागण में लिरिक्स Shyam Dhani Ke Aangan Me Lyrics

श्याम धणी के आँगन में लगा है मेला फागण में लिरिक्स Shyam Dhani Ke Aangan Me Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer Name: S.Harmahinder Singh

श्याम धणी के आँगन में,
लगा है मेला फागण में,
हो लेके हाथां में निसान,
मन्ने झूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे।

फाल्गुन में जद लगता,
मेला बड़ा भारी,
सांवरे का दर्शन करे,
आवे नर नारी,
मैं भी पैदल जावांगा,
श्याम का दर्शन पावांगा,
मन्ने बाबा की नगरीया,
थोड़ा घूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे।

श्याम कुंड में भी मैं तो,
डुबकी लगावां,
काया के अपनी सारे,
कष्ट मिटावा,
छोड़ दे चक्कर माया का,
कष्ट मिटा ले काया का,
अपनी काया ने थोड़ा सा तू,
सकून लेण दे,
हट ज्या ताऊ, हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे।

सांवरे ने थोड़ा मैं भी,
रंग लगा दूँ,
रोमी के संग मीठे,
भजन सुना दूँ,
म्हारे संग लुगाई है,
थारे संग भी ताई है,
गा के फागुन की धमाल,
सबने झूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे।

श्याम धणी के आँगन में,
लगा है मेला फागण में,
हो लेके हाथां में निसान,
मन्ने झूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे।