हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम – श्याम बाबा की चमत्कारी गाथा – Anjana Arya – Shyam Mahima
श्याम, श्याम खाटू वाले श्याम,
श्याम, नीले घोड़े वाले श्याम,
गाँव गली और शहर में,
चर्चा है सरेआम,
हारे का है साथी,
खाटू का बाबा श्याम,
हारे का है साथी,
खाटू का बाबा श्याम।
है १९१० की घटना,
रहते थे माँ बेटे पटना,
माँ थी बाबा श्याम पुजारन,
करती थी नित पूजा अर्चन,
बेटे की थी बाल अवस्था,
दिखलाया मंदिर का रस्ता,
संग अपने मंदिर ले जाती,
श्याम धणी की कथा सुनाती,
बेटा हो गया श्याम दीवाना,
आया लबों पे श्याम तराना,
श्याम की कृपा लगी बरसने,
लगी जिंदगी मजे से कटने,
मैया उस पर प्यार लुटाती,
मुखड़े पर बलिहारी जाती,
लाड प्यार से बेटा बिगड़ा,
गलत रस्ता उसने पकड़ा,
यारों के संग जुआ खेले,
रोजाना सुबह श्याम,
हारे का है साथी,
खाटू का बाबा श्याम।
यारों के रंग रंग गया बेटा,
हुआ मुक्क्दर माँ का हेंटा,
बेटे को समझा के हारी,
बेटा बन गया बड़ा जुआरी,
बेच दिए माँ के सब गहने,
दुःख मैया को पड गए सहने,
यारों के संग मौज उड़ाता,
रोज रात को घर ना आता,
खेल रहा जब एक दिन जुआ,
तभी पुलिस का आना हुआ,
पुलिस पकड़ कर ले गई थाना,
किया जेल को तुरंत रवाना,
जेल से कैसे होगी रिहाई,
खबर को सुन कर माँ घबराई,
पास नहीं है मेरे पैसा,
श्याम धणी मेरी करो सहाई,
श्याम धणी के आगे रोती,
ले बाबा का नाम,
हारे का है साथी,
खाटू का बाबा श्याम।
श्याम धणी ने कृपा लुटाई,
टूटे दिल में आस जगाई,
जब अंबर में नजर उठाई,
लीला घोडा पड़ा दिखाई,
माँ ने सोचा है कोई सपना,
तभी गिरा कुछ उसके अंगना,
माँ ने खोली आँख दुबारा,
चकित रह गई देख नज़ारा,
भरा नोट से पर्स खचाखच,
माँ को आया नज़र यकायक,
देर लगी ना उसको समझते,
श्याम ने भेजे गगन के रस्ते,
पर्स उठा सीने से लगाया,
बाबा का आभार जताया,
बोली जय हो लखदातारी,
बिगड़ी मेरी बात संवारी,
घर से बाहर जाए बिना ही,
कर डाला इन्तजाम,
हारे का है साथी,
खाटू का बाबा श्याम।
फिर ना उसने देर लगाईं,
भर जुर्माना बेल कराई,
जेल से बाहर बेटा आया,
झट से माँ ने गले लगाया,
बेटा बोले तू क्यों आई,
मेरी जमानत क्यों करवाई,
जम कर मैया को फटकारा,
मुझे ना चाहिए प्यार तुम्हारा,
नहीं रहना मुझे संग में तेरे,
डालूंगा किसी देश में डेरे,
छोड़ चला माँ को बेदर्दी,
टूट गई माँ की हमदर्दी,
नहीं देखा बेटे ने मुड़कर,
मैया रोवे याद में कुढ़कर,
सूज गए रो रो कर नैना,
बिन बेटा के सबर बंधे ना,
बेटे की यादों में माँ का,
जीना हुआ हराम,
हारे का है साथी,
खाटू का बाबा श्याम।
करे श्याम से मैयां विनती,
माफ़ करो प्रभु मेरी गलती,
अब ना और सजा दो मुझको,
बेटे से मिलवा दो मुझको,
बिन बेटा के जी ना पाऊं,
पटक पटक सर मैं मर जाऊं,
श्याम धणी अब तेरी दुहाई,
शीघ्र कीजिए मेरी सुनवाई,
बेटा पहुँचा चंडीगढ़ में,
करि नौकरी पंडित घर में,
पंडित भी था बाबा प्रेमी,
भजन पाठ का पक्का नेमि,
हर ग्यारस पर खाटू जाता,
बेटे को भी संग ले जाता,
दर्शन करके बेटा बदला,
भूल गया वो जीवन पिछला,
आने लगा दुबारा उसको याद पैतृक गाँव,
हारे का है साथी,
खाटू का बाबा श्याम।
ग्यारस आई फाल्गुन वाली,
माँ दर्शन को खाटू चाली,
निशान उठाया श्याम धणी का,
ध्यान लगाया श्याम धणी का,
धोक लगा कर शीश उठाया,
अपने सन्मुख बेटा पाया,
मुँहमाँगी उसे मन्नत मिल गई,
ख़ुशी से उसकी बाँहे खिल गई,
बोली जय हो शीश के दानी,
खूब दिखाई कारस्तानी,
तेरी अजब अनोखी माया,
माँ बेटे का मिलन कराया,
यूँही कृपा बनाए रखना,
चरणों से लिपटाए रखना,
आती रहूँ मैं द्वार तुम्हारे,
करते रहना वारे न्यारे,
कहे अनाड़ी (राज अनाड़ी -लेखक) नाम श्याम का,
बिगड़े बनाये काम,
हारे का है साथी,
खाटू का बाबा श्याम।
हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics Khatu Shyam Baba Bhajan के बारे में सबंधित जानकारी।
हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics Khatu Shyam Baba Bhajan प्रसिद्ध Khatu Shyam Ji Bhajan भजन है, जिसे यूट्यूब/लिरिक्सपण्डिटस पर बहुत से लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस भजन को आप अवश्य ही सुने, लाइक और कमेंट करें। ऐसे ही भजन सुनने के लिए आप चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करे और लिरिक्स पंडिट्स पर विजिट करते रहें ।
हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics Khatu Shyam Baba Bhajan के गायक कलाकार (Singer) कौन हैं ?
हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics Khatu Shyam Baba Bhajan के गायक कलाकार (Singer) Singer – Anjana Aryaहैं, भजन गायिकी ने इनका नाम उल्लेखनीय महत्त्व रखता है।
हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics Khatu Shyam Baba Bhajan के लेखक कौन हैं (Lyricist/Writer) कौन हैं ?
हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics Khatu Shyam Baba Bhajan के लेखक (Lyricist/Writer) Lyrics – Raj Anari हैं।
हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics Khatu Shyam Baba Bhajan किस फिल्मी गाने (गीत) की तर्ज़ पर आधारित है ?
हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics Khatu Shyam Baba Bhajan मशहूर फिल्मी गीत/गाने Album – Hare Ka Sathi Khatu Ka Baba Shyam की तर्ज (धुन) पर आधारित है।
हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics Khatu Shyam Baba Bhajan से सबंधित अन्य जानकारियाँ बताइये?
हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम लिरिक्स Haare Ka Hai Sathi Khatu Lyrics Khatu Shyam Baba Bhajan से सबंधित समस्त ज्ञात जानकारियां निचे दी गई हैं । हारे का है साथी खाटू का बाबा श्याम – श्याम बाबा की चमत्कारी गाथा – Anjana Arya – Shyam MahimaAlbum – Hare Ka Sathi Khatu Ka Baba Shyam
Song – Hare Ka Sathi Khatu Ka Baba Shyam Singer – Anjana Arya Music – Kailash Shrivastav Lyrics – Raj Anari Label – Saawariya Parent Label(Publisher) – Shubham Audio video Private Ltd DVT-1323 हारे का है साथी, खाटू का बाबा श्याम, श्याम बाबा की चमत्कारी गाथा, Anjana Arya, Anjana arya new song, anjana arya bhajan, shyam bhajan, latest shyam baba new bhajan, shyam baba new bhajan, superhit krishna bhajan, new shyam bhajan, बेहद प्यारा श्याम भजन, 2021 Shyam bhajan, Best shyam bhajan, Saawariya music