दीवाना कर दिया भजन लिरिक्स Deewana Kar Diya Bhajan Lyrics

दीवाना कर दिया भजन लिरिक्स Khatu Wale Mere Shyam Ne Deewana Kar Diya Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Kamlesh Gandharaw

खाटू वाले मेरे श्याम ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दिवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
सांवरिया तेरे प्यार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया।

हो, भूल गया खुद को,
ना जग की ख़बर,
कुछ मुझे याद नहीं,
श्याम के सिवा।
देखूँ जिधर आए नजर,
श्याम तेरा प्यार,
तेरी मोहनी सूरत ने,
मुझे अपना बना लिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया।

हो, डूब गया तेरी भक्ति में श्याम,
खोया रहता हु तेरे ख्वाबों में श्याम,
नहीं खुशी, तड़प नई तेरा है करम,
मुझको मेरी हि राह से,
अंजाना कर दिया,
दीवाना कर दिया,
मुझे दिवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
सांवरिया तेरे प्यार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया।