जिनका जिनका काम मेरे बाबा ने बनाया है लिरिक्स Jinaka Jinaka Kaam Bhajan Lyrics

जिनका जिनका काम मेरे बाबा ने बनाया है लिरिक्स Jinaka Jinaka Kaam Bhajan Lyrics, Khatu Shyam ji Bhajan by Komal Tiwari

जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया हैं,
जिनका जिनका काम।

मुझे याद है वो दिन,
कुछ पास में ना था,
तब आया ये पास मेरे,
भर दी मेरी झोली,
ख़ुशियों से बाबा ने,
दिया धन धान्य मुझे,
जिसने भी बाबा को,
जिसने भी बाबा को,
सच्चे दिल से पुकारा है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम।

अहसास हैं इतनें,
मेरे बाबा के मुझ पर,
कैसे मैं बतलाऊँ,
बस दिल मेरा बोले,
सुन ले खाटू वाले,
तेरे दिल में बस जाऊँ,
सुन मेरे मालिक,
मुझको तेरा ही सहारा है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया है।

किस्मत की रेखा को,
बाबा ने बदला है,
बदल दी तकदीरे,
जीवन में धुंधली थी,
मेरे श्याम ने कर दी,
रोशन वो तस्वीरे,
जिस जिस को बाबा ने,
सारे संकट से उबारा है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम।

जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया है।