हारे का है सहारा खाटू का श्याम हमारा लिरिक्स Haare Ka Hai Sahara Khatu Ka Shyam Hamara Lyrics

हारे का है सहारा खाटू का श्याम हमारा लिरिक्स Haare Ka Hai Sahara Khatu Ka Shyam Hamara Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Saurabh Madhukar.

सभी श्याम भक्तों को जय श्री श्याम। खाटू श्याम जी का यह सुरीला भजन हारे का सहारा खाटू श्याम जी जिसे स्वर दिया है श्री सौरभ मधुकर जी ने। आप इस भजन को अवश्य सुने और यूट्यूब पर चैनल को सब्सक्राइब करे। बाबा श्याम हारे का सहारा है। जब समस्त जगत ठुकरा देता है तो बाबा श्याम धणी के दरबार में उसे अपने बाबा से पिता के जैसा प्यार मिलता है। बाबा श्याम की पावन नगरी “खाटू धाम” को नमन और वंदन।
हारे का है सहारा,
खाटू का श्याम हमारा,
सारी ही दुनियाँ में गूंजे,
जय श्री श्याम,
सब गाएंगे, दोहराएंगे,
खाटू वाले का जय कारा,
जय जय बाबा श्याम,
सब से ऊंचा तेरा नाम।

जहाँ जहाँ दरबार लगे,
वह धरती अम्बर बन जाएं,
जाने ये कैसी माया माया है तेरी,
तू बल है निर्बल का,
करता रखवाली है सब की,
उसको क्या डर है,
जिस पर छाया है तेरी,
जय जय कारा जय जय कारा,
श्याम तू देना साथ हमारा,
हारे का है सहारा,
खाटू का श्याम हमारा,
सारी ही दुनियाँ में गूंजे,
जय श्री श्याम,
सब गाएंगे, दोहराएंगे,
खाटू वाले का जय कारा,
जय जय बाबा श्याम,
सब से ऊंचा तेरा नाम।

बस तेरे आगे ही सिर झुकता है,
भक्तों का,
और कही ये सिर झुके ना कहे,
हाथो में ले निशान चले,
सौरव मधुकर तेरी ओर,
भक्तों का कारवा ये रुके ना कभी,
जय जय कारा जय जय कारा,
श्याम तू देना साथ हमारा,
हारे का है सहारा,
खाटू का श्याम हमारा,
सारी ही दुनियाँ में गूंजे,
जय श्री श्याम,
सब गाएंगे, दोहराएंगे,
खाटू वाले का जय कारा,
जय जय बाबा श्याम,
सब से ऊंचा तेरा नाम।