देखे ताज क़ुतुब मीनार लिरिक्स Dekhe Taaj Aur Kutub Minaar Lyrics Anjali Dwivedi

देखे ताज क़ुतुब मीनार लिरिक्स Dekhe Taaj Aur Kutub Minaar Lyrics, Anjali Dwivedi Bhajan ‘Anjali Dwivedi – Ajooba’ Lyrics Hindi. Khatu Shyam Ji Bhajan.

देखे ताज क़ुतुब मीनार,
इनसे बढ़कर तोरण द्वार,
खाटू जैसा ना देखा,
हमने कोई स्थान,
देखे ताज क़ुतुब मीनार।

आएं यहाँ पर जितने,
जीवन से हार कर,
जीवन सुधार दिया,
श्यान ने निहार कर,
ऐसा मिला ना लखदातार,
जो है लीले पर असवा,
ऐसा मंदिर ना दूजा,
जहाँ चढ़ते रोज निशान,
देखे ताज क़ुतुब मीनार,
इनसे बढ़कर तोरण द्वार,
खाटू जैसा ना देखा,
हमने कोई स्थान,
देखे ताज क़ुतुब मीनार।

यहाँ की तो माटी मैं भी,
इतना असर है,
माथे पे सजाता इसे,
यहाँ हर बसर हो,
रहती भक्तों की भरमार,
सबको मिलता प्यार दुलार,
ऐसा दानी ना देखा,
घूमें हम हिन्दुस्तान,
देखे ताज क़ुतुब मीनार,
इनसे बढ़कर तोरण द्वार,
खाटू जैसा ना देखा,
हमने कोई स्थान,
देखे ताज क़ुतुब मीनार।

दूजा ना देखा कोई,
हारे का सहारा,
दिल को धीरज देता,
करके इशारा,
इसका दीवाना संसार,
इसपर जाऊं मैं बलिहार,
सारे जग में निराली,
है इसकी पहचान,
देखे ताज क़ुतुब मीनार,
इनसे बढ़कर तोरण द्वार,
खाटू जैसा ना देखा,
हमने कोई स्थान,
देखे ताज क़ुतुब मीनार।

जिसको भी देखो तेरे,
नाम का दीवाना,
मिलता है हर किसी को,
वहां पर ठिकाना,
इतने सुन्दर हैं सरकार,
अंजलि जाती है बलिहार,
इसके जैसी निराली,
ना जग में दूजी शान,
देखे ताज क़ुतुब मीनार,
इनसे बढ़कर तोरण द्वार,
खाटू जैसा ना देखा,
हमने कोई स्थान,
देखे ताज क़ुतुब मीनार।