जितना दिया साँवरिया तूने लिरिक्स Jitana Diya Sanwariya Tune Lyrics

जितना दिया साँवरिया तूने लिरिक्स Jitana Diya Sanwariya Tune Lyrics Krishna Bhajan by Sandeep Agrawal Ji

दर ब दर सर को झुकाने की,
ज़रूरत ना रही,
अब हमें अश्क बहाने की,
जरूरत ना रही,
जबसे पकड़ा है मेरा हाथ,
खाटू वाले ने,
अब कही हाथ फ़ैलाने की,
ज़रूरत ना रही,
मुझपे उपकार लखदातार,
किए जाता हैं,
अपनी करुणा के वो भण्डार,
दिए जाता हैं,
मैंने एक बार सुनाया तुझे,
दुखड़ा अपना,
तू बार बार लगातार,
दिए जाता है।
दुःखों के गहरे भँवर से,
मुझे निकाल लिया,
शुक्रिया साँवरे तेरा,
मुझे संभाल लिया।

जितना दिया सांवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
रख ली तूने बात ओ प्यारे,
मुझमे तो कोई बात ना थी,
जितना दिया साँवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
ओ साँवरे, ओ साँवरे,
जपते रहेंगे तेरा नाम रे।

पड़ गया मेरा दामन छोटा,
इतना दया का दान दिया,
दी अपनी भक्ति की शक्ति,
मान दिया सम्मान दिया,
लखदातार तेरा शुकराना,
श्री चरणों का ध्यान दिया,
बिन पतवार की नाँव था मैं जब,
डोर मेरी तेरे हाथ ना थी,
रख ली तूने बात ओ प्यारे,
मुझमे तो कोई बात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने।

बदल गयी तकदीर की रेखा,
दर तेरे शीश झुकाने से,
शीश के दानी शीश उठाकर,
अब मिलता हूँ ज़माने से,
बेगाने भी हो गये अपने,
अपना तुझे बनाने से,
नैन बरसते थे जब तेरी,
करूणा की बरसात ना थी,
रख ली तूने बात ओ प्यारे,
मुझमे तो कोई बात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने।

दीप जले संदीप के मन में,
जबसे तुम्हारी रहमत के,
लखदातार खुले रहते हैं,
तबसे द्वार ये किस्मत के,
मौज़ में है हम बनके भिखारी,
श्याम तुम्हारी चौखट के,
हम थे अकेले आगे पीछे,
ख़ुशियों की बारात ना थी,
रख ली तूने बात ओ प्यारे,
मुझमे तो कोई बात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
जितना दिया सांवरिया तूने।

जितना दिया साँवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
रख ली तूने बात ओ प्यारे,
मुझमे तो कोई बात ना थी,
जितना दिया साँवरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
ओ साँवरे, ओ साँवरे,
जपते रहेंगे तेरा नाम रे।