वीर बलवान का मेरे हनुमान का भजन लिरिक्स Veer Balwaan Ka Mere Hanuman Ka Lyrics

वीर बलवान का मेरे हनुमान का भजन लिरिक्स Veer Balwaan Ka Mere Hanuman Ka Lyrics, Hanuman Bhajan by Toshi Kaur

वीर बलवान का मेरे हनुमान का
रुतबा निराला है
चुटकी बजाये ये तो राम गुण गाये
जाप्ता रहे राम का नाम
ये दीवाना राम का ये दीवाना

सेवक प्यारा बजरंग बाला
राम की धुन में रहे मतवाला
भक्त शिरोमणि शिव अवतारी
दातारि माँ अंजनी लाला
बिगड़ी बनाये दुःख दर्द मिटाये
देता सुख चैन आराम
ये दीवाना राम का ये दीवाना

राम सिया को दिल में बिठाया
चीयर के सीना दर्श कराया
चाहत की परिभाषा इसने बीच सभा में है सिखलाया
रहे सदा मस्त सूर्य उदय हो या अस्त
सूझे ना दूजा काम
ये दीवाना राम का ये दीवाना

बल बुद्धि दातार है बाला
मारुती नंदन बड़ा दिलवाला
संकट मोचन मंगलकारी
संतो का है ये रखवाला
ध्यान लगाएं और बाला को मनाये
कुंदन करे तुझे प्रणाम
ये दीवाना राम का ये दीवाना