धड़कती है दिल में तस्वीर तेरी
तू जहां वहां पड़े परछाईं मेरी
कड़ी धूप में बनूं बस छांव तेरी
धीरे-धीरे तुम पे मरने लगे हैं
हम प्यार तुमसे करने लगे हैं
तुझे याद करना हो गई आदतें मेरी
तुझे बांध लूं मैं धड़कनों से मेरी
धड़कती है दिल में तस्वीर तेरी
तू जहां वहां पड़े परछाईं मेरी
कड़ी धूप में बनूं बस जाऊं तेरी
मैं देखूं जहां पर तू आए नजर
दिल के नगर में तू ख्वाबों के शहर में तू
है तुझमें घर मेरा
तू साथ मेरे मैं जाऊं जिधर
तू ही खयालों में तू ही मेरी रातों में
है तुझमें सब मेरा
रब ने बनाया ऐसा चेहरा हंसी
फिर दूसरा ना बनाया ऐसा चेहरा कहीं
हर पल सुनाई देतीं आहटें तेरी
तुझे बांध लूं मैं धड़कनों से मेरी
धड़कती है दिल में तस्वीर तेरी
तू जहां वहां पड़े परछाईं मेरी
कड़ी धूप में बनूं बस जाऊं तेरी
तुझे बांध लूं मैं धड़कनों से मेरी
धड़कती है दिल में तस्वीर तेरी
तू जहां वहां पड़े परछाईं मेरी
कड़ी धूप में बनूं बस जाऊं तेरी