तेरी नाम से रोशन
सुबह हो मेरी
तेरी नाम से धड़कन
जवां हो मेरी
सुबह हो मेरी
तेरी नाम से धड़कन
जवां हो मेरी
तेरी नाम से दुनिया
तबाह हो मेरी
तबाह हो मेरी, तबाह हो मेरी
ये बेक़रारी क्यों हो रही है
दिल यार मेरा धड़कने लगा
बाहों में तुझको
भरने को मैं तो
दीवाने जैसा तड़पने लगा
हर लम्हा लम्हा
मेरी फ़ितरत है तू
आफ़तों के दौर में
चैन ले तू
आफ़तों के दौर में
चैन ले तू