आइना है मेरा चेहरा
अपनी तस्वीर तू देख ले
उठा दिलबर निगाहों को
अपनी तकदीर तू देख ले
आइना है मेरा चेहरा ओ ओ
आईना है मेरा चेहरा
मैने अपने हुस्न का जलवा
जमाने को दिखाऊंगी
मोहब्बत की हसीं वादी
मैं एक दिन जीत जाऊंगी
तेरे आँखों ने जो
ख्वाब देखे कभी
हां तेरी आंखों ने जो
ख्वाब देखे कभी
उनकी ताबिर तू देख ले
उनकी ताबिर तू देख ले
आईना है मेरा चेहरा ओ ओ
आईना है मेरा चेहरा
आ आ आआ आ आआ आ
हो ओ ओ ओओ ओ ओओ ओ
आ आआ आ आआ आ आआ आ
हो ओओ ओ ओओ ओ ओओ ओ
आदमी आइना नहीं होता
वक़्त को कुछ मना नहीं होता
झूठ की उम्र तब तक होती है
जब तलक सच का
सामना नहीं होता
ना टूटेगा कभी साथी
ये वादा जिंदगी का है
तेरे इस प्यार पे मेरे सिवा
हक ना किसी का है
बांध लेती है जो
जिस्म से जान को
बांध लेती है जो
जिस्म से जान को
ऐसी जंजीर तू देख ले
ऐसी जंजीर तू देख ले
आइना है मेरा चेहरा ओ ओ
आईना है मेरा चेहरा
हम्म मम्म्म म्म मम्म्म म्म म्म म्म
हो ओओ ओ ओओ ओ ओ ओ
कोई पर्दा नहीं रखता
हकीकत खोल देता है
मुझे मालूम है की
आईना सच बोल देता है
ये भी सच है कि आईना
तो अक्सर फूट जाता है
जरासी ठेस लगती है
तो गिरके टूट जाता है
जाने ए मन जाने ए जान
रंग लाई है क्या
हो जाने ए मन जाने ए जान
रंग लाई है क्या
अपनी तकदीर तू देख ले
अपनी तकदीर तू देख ले
आइना है मेरा चेहरा ओ ओ
आईना है मेरा चेहरा