आख़िर तुम्हें आना है Aakhir Tumhein Aana Hai Lyrics in Hindi – Amit Mishra

तू बूंदें हैं बारिश की
मैं शोला हूं सनम
भीगे भीगे मौसम में जलते हैं दो बदन
क्या चाहत के आलम में है
आ करले कुछ खाता
सारी रात ना सोने देंगे
एक दूजे को हम
दूरियाँ न रहें दरमियाँ
अब ना रोको जरा भी कदम
आख़िर तुम्हें आना है
ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है
ज़रा देर लगेगी
बारिश का बहाना है
ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है
ज़रा देर लगेगी

एक दूजे में खो जायेंगे हम
जैसा जिस तरह
जैसा जिस तरह
खुशबू में खुशबू मिल जाती है
जैसा वैसा ताराह
जैसा जिस तरह
मुझ में मैं तुझ में तू
कुछ भी बाकी ना रहे
हम दोनों में कुछ भी अपनी जाति ना रहें
वक्त से भी कहो चुप रहो
आज अपनी हमें कहने दो
जज़्बानों को जगाना है
ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है
ज़रा देर लगेगी
बारिश का बहाना है
ज़रा देर लगेगी
आख़िर तुम्हें आना है
ज़रा देर लगेगी

Leave a Comment